लेखनी - प्रेम
!! प्रेम !!
प्रेम का इम्तिहान या प्रेम में इम्तिहान,
अगर कोई सफल हो पाया है,
तो वो राधा का निश्छल प्रेम,
इसमें अगर कोई निखर आया है,
तो वो है मीरा का भक्ति प्रेम,
राधा ने सौंप दिया अपना सारा जीवन कृष्ण प्रेम में,
तो मीरा रंग गई अपने गिरधर के रंग,
मीरा ने खुशी खुशी पी लिया विष का प्याला
तो राधा ने जीवन काटा विरह के संग,
परंतु इनके प्रेम ने पा लिया
कृष्ण भक्ति का वो सर्वोच्च स्थान
जहां सिर्फ वो ही पहुंचेगा,
जो देगा इतना कठिन इम्तिहान।।
🙏
राधे राधे 🙏
प्रियंका वर्मा
11/7/22
Swati chourasia
12-Jul-2022 05:45 AM
Very nice 👌
Reply
Gunjan Kamal
12-Jul-2022 12:09 AM
शानदार
Reply
Shnaya
11-Jul-2022 11:14 PM
शानदार
Reply